नामांतरण के ऑनलाइन अपडेट के लिए महिला पटवारी मांग रही थी ढाई हजार रुपए रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहाथ पकड़ा

खंडवा/हरसूद. जमीन नामांतरण के ऑनलाइन अपडेट के लिए महिला पटवारी द्वारा एक किसान से ढाई हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। परेशान किसान ने मामले की शिकायत लोकायुक्त से की। योजना बनाकर लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को आरोपी पटवारी कंचन तिवारी को 2000 रुपए रिश्वत की राशि के साथ रंगेहाथ पकड़ा।


लोकायुक्त पुलिस के अनुसार निशानिया गांव के राहुल पिता रामजीवन बांके ने पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। फरियादी ने हलका नंबर 36 की पटवारी कंचन तिवारी को किसान के पिता के नाम से नामांतरित 0.48 हेक्टेयर जमीन ऑनलाइन अपडेट करने का आवेदन दो-तीन माह पहले दिया था। पटवारी कंचन ने इस काम के एवज में 2500 रुपए मांगे थे। सोमवार को हरसूद के संयुक्त कार्यालय के पटवारी कक्ष में निशानिया गांव की महिला पटवारी को फरियादी राहुल ने जैसे ही रिश्वत के रूप में 2000 रुपए सौंपे वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।


हरसूद मुख्यालय पर लोकायुक्त टीम के यह दूसरी कार्रवाई है, जिसमें शासकीय कर्मचारी रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ धराया हो। पटवारी कंचन के पूर्व नपं छनेरा का राजस्व निरीक्षक किशनलाल चेतमल एक साल पहले 10 हजार रुपए लेते ट्रैप किए जा चुके हैं।


फरियादी भी कांपने लगा था
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोकायुक्त कार्रवाई के दौरान आरोपी पटवारी के साथ फरियादी राहुल भी घबरा रहा था। उसके हाथ-पैर कांप रहे थे। ऐसा पहली बार देखने में आया कि फरियादी परेशान हो। पटवारी कंचन रोते हुए बार-बार कर रही थी मुझे षड़यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।