राज्य कला प्रदर्शनी के लिए आवेदन 20 जनवरी तक, कलाकारों को मिलेगा ‌51000 का पुरस्कार

भोपाल। संस्कृति विभाग की उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी की ओर से राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए आवेदक 20 जनवरी तक कर सकते हैं। इसमें जिन कलाकारों की कलाकृतियां चुनी जाएंगी, उनकी प्रदर्शनी संस्कृति विभाग की आेर से लगाई जाएगी। इसके अलावा 10 राज्य पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।


राज्य पुरस्कार के अंतर्गत 51 हजार रुपए की राशि कलाकार को प्रदान की जाएगी। इन पुरस्कार के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष से अधिक होना चाहिए। आवेदन फाॅर्म हिंदी में भरा हुआ होना आवश्यक है। कलाकार को एक शपथ पत्र भी देना होगा। इसमें यह उल्लेख करना होगा कि संबंधित कलाकृति जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2019 के बीच की अवधि की बनी होना आवश्यक है।


इन कलाकारों के नाम से मिलेंगे पुरस्कार
दत्तात्रेय दामोदर देवलालीकर राज्य पुरस्कार, मुकुंद सखाराम भांड, रघुनाथ कृष्णराव फड़के, नारायण श्रीधर बेन्द्रे, जगदीश स्वामीनाथन, सैयद हैदर रजा, देवकृष्ण जटाशंकर जोशी, विष्णु चिंचालकर, लक्ष्मी शंकर राजपूत और राममनोहर सिन्हा राज्यस्तरीय पुरस्कार के रूप में कलाकार को 51 हजार रुपए की राशि बतौर पुरस्कार प्रदान की जाएगी।


यहां करना होगा आवेदन
प्राचार्य, शासकीय ललित कला महाविद्यालय, बाल भवन, स्कीम-78, भाग-2, एमआर-10, इंदौर पिनकोड 452010 भेजना होगा। इसके अलावा आवेदन संबंधी अधिक जानकारी http//khajurahodancefestival.com पर क्लिक कर सकते हैं।