मध्यप्रदेश में सर्दी बढ़ी; भोपाल में सीजन का सबसे ठंडा दिन; सामान्य से 7 डिग्री कम रहा तापमान

भोपाल. सर्द हवाओं के चलते मध्यप्रदेश में ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। रविवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। रविवार सुबह राज्य के उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों की ठंड का अहसास कराया। भोपाल में रविवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। यहां दिन का तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम 18.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।


मौसम केन्द्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सिवनी में 16.8 मिमी, पचमढ़ी में 15.4 मिमी, छिंदवाड़ा में 7.2 मिमी के अलावा मंडला, बैतूल, सीधी और सतना जिलों में हल्की बारिश हुई। इससे प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया।


मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर बना रहने का अनुमान जताया है। राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्र में सुबह आसमान में बादल छाए रहने से धूप नहीं निकली। दोपहर में हल्की धूप निकली, लेकिन शाम होते-होते एक बार फिर मौसम में सर्दी लौट आई। भोपाल में दिन का तापमान शनिवार के 22.8 डिग्री के मुकाबले 4 डिग्री लुढककर 18.8 डिग्री पर पहुंच गया। जबकि रात का तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा।


पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और उत्तर-पश्चिमी हवा चलने से प्रदेश में शिवपुरी की रात पचमढ़ी से भी ठंडी रही। यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा। जो कि पचमढ़ी (9.8) से 0.8 डिग्री कम है।


ग्वालियर में भी रविवार को 4 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चली उत्तर पश्चिमी हवा ने ठिठुरन भरी सर्दी का अहसास कराया। सुबह कोहरा छाया रहा।



Popular posts
मिर्च महोत्सव / कृषि मंत्री बोले - किसान जैविक खेती की ओर कदम बढ़ाएं, अब फसल चिह्नित कर खेती करने की जरूरत
‘स्‍वच्‍छ - निर्मल तट अभियान’ भारत के चिन्हित किये गये 50 समुद्र तटों में सप्‍ताह भर चलने वाला व्‍यापक समुद्र तट सफाई अभियान आज से शुरू
दिल्ली जल रही है...ऐसे समय महात्मा गांधी सांप्रदायिक आग बुझाने के लिए सबसे पहले खड़े होते : डॉ. शोभना राधाकृष्ण
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं
फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के निर्देशों की अनसुनी कर रहे थे कैप्टन और ट्रेनी पॉयलट, थोड़ी देर बाद हो गया चाइम्स एविएशन का प्लेन क्रैश
Image