- इन्वेस्टर मीट में अपना सम्बोधन देते हुए श्री अनुरागठाकुर ने कहा”प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी केमार्गदर्शन में भारत अपनी पूरी शक्तिऔर संसाधनों सेप्रगति पथ पर अग्रसर है।
- प्रधानमंत्री जी के मौजूदाऔर पूर्व में उठाए गए कदमों ने देश को एक नई दिशादी है।वर्ष2003 में गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुएउन्होंने वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम के माध्यम से राज्य मेंनिवेश,रोज़गार और व्यापार को बढ़ाने काजो मार्गदिखाया था,आज उसी मॉडल को विभिन्न राज्यों द्वाराअपनाया जा रहा है।
- हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर मीटप्रदेश सरकार द्वारादेवभूमि में निवेश और रोज़गार कोबढ़ाने के लिए उठाया गया सकारात्मक कदम है।इस इन्वेस्टर मीट से हम नया ब्रांड हिमाचल गढ़ने जारहेहैं”।
- आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”मोदीसरकार की इंवेस्टमेंट पॉलिसी से भारत इंवेस्टर हेवनबन रहा है।आज कई देशों की बड़ीएमएनसी भारत मेंनिवेश के लिए आगे आ रही हैं।हमने बेहतरइंफ़्रास्ट्रक्चर बना कर व इंस्पेक्टरराज औरलालफ़ीताशाही के ख़िलाफ़कड़ी नीतियाँ बना करउद्योग जगत की चिंताओं को दूर करने का काम कियाहै।हमने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती करके इंड्रस्टीस केलिएनई सम्भावनाओं के द्वार खोले हैं।ये हिमाचलग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन देवभूमि की पवित्रधरा धर्मशाला में हो रहा है जो किप्रसिद्ध तिब्बतीधर्मगुरु श्री दलाई लामा की कर्मस्थली है जहाँ हर साललाखों लोगों दूर दूर से उनका आशीर्वाद लेने आते हैं।
- इसके साथही धर्मशाला में स्थित दुनिया का सबसेखूबसूरत स्टेडियम जिसे देखने प्रतिवर्ष लाखों लोगविश्व के कोने कोने से यहाँ आते हैं जिसकीवजह से नासिर्फ़ धर्मशाला बल्कि आस पास क्षेत्र में कई लोगों कोरोज़गार मिलता है।
- हमारा आगे भी यही प्रयास रहेगाकि हिमाचल मेंज़्यादा से ज़्यादा निवेश के माध्यम सेप्रदेश में रोज़गार सृजन की दर को बढ़ाया जाए”।
इन्वेस्टर मीट से हम नया ब्रांड हिमाचल गढ़ने जा रहे हैं--अनुराग ठाकुर