सागर से प्याज की आवक शुरू, एक सप्ताह के भीतर कम हो सकते हैं दाम

भोपाल। शहर में नए प्याज की आवक सागर से आना शुरू हो गई है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि एक सप्ताह के भीतर अच्छी प्याज के दाम 50 रुपए तक आ जाएंगे। इधर, शनिवार को प्याज की बढ़ती कीमतों को कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापारियों की मदद से बिट्टन मार्केट, कोलार और पिपलानी और बैरागढ़ सब्जी मंडी में चार जगह पर सरकारी स्टॉल लगाकर प्याज बेची। यहां पर करीब 60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेची गई। 


जिला आपूर्ति अधिकारी ज्योतिशाह नरवरिया ने बताया कि एक दिन में करीब 18 क्विंटल प्याज बेची गई है। हाट बाजार वाले दिन स्टॉल लगाए जाएंगे, ताकि इसका फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके। नए प्याज की आवक सागर से आना शुरू हो गई है, जल्दी प्याज के दाम कम हो जाएंगे। उन्होंने करोंद मंडी और रिटेल स्टोर में बेची जा रही प्याज के स्टॉक लिमिट की जांच की जा रही है। गड़बड़ी मिलने पर व्यापारियों के खिलाफ प्रकरण बनाए जा रहे हैं। व्यापारी और रिटेल स्टोर के संचालक को उनके यहां पर बेची गई प्याज और स्टॉक की गई प्याज की डिटेल मांगी गई है।